शहर में सज गयी है राखी की दुकानें -भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को 5 दिन शेष

हरदोई में सज गयीं राखी की दुकानें,खरीदने पहुंच रहे ग्राहक
-शहर में सज गयी है राखी की दुकानें
-भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को 5 दिन शेष
-शहर के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों के स्टाल सजे
-दो साल कोरोना काल के बाद अब लौटी रौनक
-बाजारों में रौनक देखकर दुकानदार भी खुश

भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को अब 5 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर्व को लेकर हरदोई शहर के बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें खूब सज गयी है।भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें मनपसंद राखियां खरीदने में जुटी हैं। बाजार में हर आयु के व्यक्ति के लिए अलग-अलग मनमोहक राखियां उपलब्ध हैं।वहीं कोरोना काल के बाद ग्राहक जुड़ने से दुकानदार भी काफी खुश है।

पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण सादगी के साथ मनाए गए रक्षाबंधन को लेकर इस वर्ष बहनों में काफी उत्साह बना हुआ है। वहीं शहर की अधिकांश दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज गयी हैं।चूंकि इस बार 15 अगस्त भी रक्षाबंधन के ठीक बाद है इसको लेकर बाजार में तिरंगा झंडे से लेकर विभिन्न डिजाइन की राखियां उपलब्ध है। मनमोहक राखियां महिलाओं एवं युवतियों को आकर्षित कर रही हैं, यही कारण है कि दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है।महिलाए भी रक्षाबंधन नजदीक आते-आते दुकानों में भीड़ बढ़ने लगती है इसलिए वह रक्षाबंधन से पहले ही अपने भाईयों के लिए राखी खरीद रही है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें