हैदराबाद और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल को फील्डिंग करते समय सिर में गेंद लग गई. इस कारण वो ज़ख़्मी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

फील्डिंग के दौरान लगी चोट

  • ये घटना तब हुई जब तन्मय फॉरवर्ड शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे.
  • छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ मनोज सिंह ने गेंदबाज़ मेहंदी हसन की गेंद को जबरदस्त पुल करके मारा.
  • तन्मय अग्रवाल ने गेंद को कैच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद तन्मय के हेलमेट पर जा लगी.
  • चोट लगने के बाद तन्मय होश में तो थे पर उन्हें चक्कर आ रहा था.
  • इसके बाद तमने को स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया.
  • शुरूआती जाँच ने के बाद मेडिकल स्टाफ ने तन्मय के सर का स्कैन कराने की सलाह दी.
  • जिसके बाद तन्मय को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

याद आया रमन लांबा हादसा-

  • इस घटना से रमन लांबा के साथ हुआ हादसा याद आ गया.
  • रमन लांबा को भी फील्डिंग करते समय सिर पर गेंद लगी थी.
  • जिसके बाद रमन लांबा की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय जूनियर पुरुष टीम पहुँची लखनऊ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें