भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी रवि शास्त्री को सौंप दी गई है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। जबकि भारतीय टीम के बॉलिंग सलाहकार जहीर खान को बनाया गया है।

सस्पेंस हुए ख़त्म-

  • लंबे समय से चल रही कोच की खोज अब समाप्त हो गई है।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 11 जून की रात को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच की घोषणा की।
  • टीम इंडिया का मुख्य कोच रवि शास्त्री को चुना गया।
  • शास्त्री को कोच बनाने का फैसला बीसीसीआई द्वारा चुनी गई क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने लिया।
  • इस एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।
  • इसके अलावा भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच की भूमिका दी गई।
  • जहीर खान को भारतीय टीम के बॉलिंग सलाहकार बनाया गया है।

हेड कोच की रेस में सबसे आगे थे शास्त्री-

  • बीसीसीआई को 10 लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन किया था.
  • लेकिन इस रेस में रवि शास्त्री सबसे आगे थे.
  • रवि शास्त्री के अलावा इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, फ़िल सिमंस, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, लान्स क्लूसनर, राकेश शर्मा (ओमान राष्ट्रीय टीम के कोच), रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी (इंजीनियर) शामिल थे.
  • 55 वर्षीया रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कोच के रूप में पहली पसंद थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें