रविचंद्रन अश्विन हर दिन कोई ना कोई कमाल करते रहते है. हर दिन वो कोई नया रिकॉर्ड बनाते है या कोई पुराना रिकॉर्ड तोड़ते रहते है. चाहे वो बल्लेबज़ी हो या गेंदबाजी, वो हर मामले में उभर कर सामने आ रहे है. ऐसे में उन्होंने एक रिकॉर्ड में सबसे ऊपर अपना नाम दर्ज कराया है. अश्विन ने 43 टेस्ट मैच खेलने से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है.
43 टेस्ट मैच से पहले लिए सबसे ज्यादा विकेट-
- भारतीय स्पिनर ने आज मोहाली के मैदान में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- रविचंद्रन अश्विन ने अपने 43वें टेस्ट से पहले 24.6 की औसत से 235 विकेट्स चटकाएं है.
- इससे पहले इस सूची में सबसे ऊपर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस थे.
- वकार ने अपने 42वें टेस्ट में 21.7 की औसत से 217 विकेट लिए थे.
- इस सूची में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व स्पिनर क्लैरी ग्रिमेट है.
- क्लैरी ने 24.2 की औसत से 216 विकेट लिए थे.
- चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ डेनिस लिली (214) और पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीकन गेंदबाज़ डेल स्टेन (213) है.
यह भी पढ़ें: निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने किया कमाल, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में करुण नायर के अलावा ये खिलाड़ी भी हुए थे रन आउट