भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान का ऑटोग्राफ मांगा। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन 45वें टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम का ऑटोग्राफ लेकर अपनी यादों को संजोया।

मुशफिकुर बने थे अश्विन का 250वां शिकार-

  • भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की।
  • यह मैच अश्विन के लिए खास रहा क्योंकि अश्विन ने अपना 45वां टेस्ट मैच खेलकर 250 विकेट अपने नाम किए।
  • अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर का विकेट लेकर ही अपने 250 विकेट का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का 250वां शिकार थे।
  • मुशफिकुर ने कहा, ‘हां अश्विन मैच की गेंद लेकर आए और मुझे ऑटोग्राफ देने के लिए कहा।’
  • इसका कारण बताते हुए मुशफिकुर ने कहा, ‘मै उनका 250वां शिकार था।’
  • मालूम हो कि इस मैच की दोनों पारियांे में मुशफिकुर अश्विन का ही शिकार बने।
  • अश्विन ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बनाया।
  • डेनिस लिली ने 48वें मैच में 250 विकेट अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बायोपिक की रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा, मई में होगी रिलीज

यह भी पढ़ें: एक बार फिर विराट टीम हुई सफल, कई मायनों में खास है यह जीत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें