बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदारी गेंदबाजी कर अपना 250 टेस्ट विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ज्यादा लय में है। रविवार को अश्विन ने बताया कि उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजी का आनंद लिया। अश्विन दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ बनें हैं जिसने 250 विकेट अपने नाम किये हैं।

शानदार लय में अश्विन-

  • 250 टेस्ट विकेट का जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाले अश्विन ने कहा, ‘दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए काफी अच्छी लय में हूं।’
  • अश्विन के अनुसार मैच के लिहाज से कल का दिन ज्यादा रोमांचक होगा।
  • उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए ज्यादा सहायक नहीं है।’
  • अश्विन ने कहा कि टीम को सहनशीलता से गेंदबाजी करनी होगी।
  • आगे अश्विन ने कहा कि विपक्षी बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर करना होगा।
  • उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 250 टेस्ट विकेट अपने नाम किया है।
  • यह कारनामा आश्विन ने 47वें टेस्ट मैच में कर दिखाया है।
  • भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है।

यह भी पढ़ें: हांगकांग टी-20 लीग 2017: लीग के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने यूसुफ पठान

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से क्लीन स्वीप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें