राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 9 नवंबर से भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. जबकि इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के साथ 1-1 से सीरीज़ ड्रॉ कर लौटी है. लेकिन इस सीरीज़ में एक बार फिर से भारतीय फैंस की नज़रें टीम इंडिया के सबसे कमाल स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन पर रहेंगी.

फिर चलेगा अश्विन का जादू-

  • अश्विन पिछले 4 सालों में भारत में खेली गई हर सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं.
  • इंग्लैंड के खिलाफ खेली सीरीज़ के बाद से शुरू हुआ सिलसिला अब इंग्लैंड के खिलाफ आ गया है.
  • साल 2012-13 में अश्विन ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में 29 विकेट अपने नाम किए.
  • ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2013-14 में अश्विन ने कमाल दिखाया था.
  • सीरीज़ में अश्विन ने सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके थे.
  • वेस्टइंडीज़ के बाद भारत आई दक्षिण अफ्रीकी टीम की भी अश्विन ने भी एक नहीं चलने दी.
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने सीरीज़ सबसे ज्यादा 31 विकेट चटका दिए.
  • साउथ अफ्रीका के बाद हाल में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को भी अश्विन ने अपनी फिरकी पर नचाया.
  • इसी सीरीज़ में अश्विन ने अपने नाम 27 विकेट किए.
  • अश्विन के इस बेमिसाल प्रदर्शन से यही उम्मीद है कि एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी अश्विन की गेंद का जादू चलेगा और टीम इंडिया जीत के मुहाने पर आ सकती है.

 

यह भी पढ़ें: चोटिल खिलाडियों के चयन का आधार होगा ‘घरेलू क्रिकेट’: कुंबले

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें