आईपीएल के नौंवे संस्करण में आज RCB और GL के बीच मैच खेला जा रहा है। RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB के बल्लेबाजों ने धुँवाधार बल्लेबाजी की। विराट कोहली और डिविलियर्स ने शतक लगाए।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कोहली 55 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में 30 रन जुटाकर शतक पूरा करने की सम्भावना को बढ़ा दिया था। अंतिम ओवर में उन्होंने शतक पूरा कर लिया।

वहीँ डिविलियर्स ने भी आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में 129 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए। बल्लेबाजों के लिए अच्छी दिख रही पिच पर दोनों ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक्स खेला और गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

ये मैच जीतना RCB के लिए टूर्नामेंट के अगले दौर में जाने के लिहाज से बहुत जरुरी माना जा रहा है।

GL की टीम आज रैना के बिना उतरी है। इस प्रकार आज का मैच रैना के लिए भी एक रिकॉर्ड ले कर आया जब आईपीएल के इतिहास में पहली बार रैना मैच में नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है।

ताजा समाचार मिलने तक गुजरात के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी रनो के इस पहाड़ को पार करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें