[nextpage title=”खून से भरी सड़कें !” ]

आज के समय में  सोशल मीडिया के द्वारा सच्चाई कम और झूठ को सबसे ज्यादा फैलाया जा रहा है। ताज़ा मामला दुनिया की सभी मीडिया के द्वारा वायरल की जा रही एक ऐसी तस्वीर का है।  जिसमें बकरीद के दूसरे दिन सड़के खून से भरी हुई हैं।  इन तस्वीरों में कितना सच है ये जानकर आपके होश उड़ जायेगें। सोशल मीडिया में चलने वाली सभी फोटो झूठ नहीं होती।  मगर इस फोटो में कितनी सच्चाई है और ये माजरा किस शहर का है ?

ये जानने के लिये अगले पेज पर क्लिक करें :-

[/nextpage]

[nextpage title=”खून से भरी सड़कें !” ]

ये है वो तस्वीरें जिसमें खून से भरी हुई गलियां दिखाई जा रही हैं –

riv ers blood

  • ये फोटो देखकर आप भी हैरान हो रहे होगें कि कैसे बकरीद में जानवरों की क़ुर्बानी से निकले खून से पूरा शहर खून से भर गया। .
  • वास्तव में बकरीद में दी गयी जानवरों की क़ुर्बानी से जो खून निकला वह शहर की नालियों में चला गया।
  • उसी रोज शहर में बारिश भी हुई।
  • जससे बारिश का पानी नाली में गयी खून में मिल गया और सड़कों पर भर गया।
  • इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से पेश किया गया।
  • इसे फोटोशॉप के जरिये तैयार किया गया और सोशल मीडिया पर ये कह कर चलाया गया की बकरीद में दी गयी जानवरों की कुरबानी से सारे शहर की सड़कें खून से भर गयीं।
  • सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही ये सभी फोटो गलत हैं।
  • इन्हें फोटोशॉप  के जरिये बनाया गया है ।
  • यह मामला बांग्लादेश का है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें