अक्सर हम सभी को अपनी जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीजे दिख जाती है जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जीवन में करते है लेकिन फिर भी हमारा ध्यान उस ओर नहीं जाता है। हम इन चीजो को देखते तो हैं लेकिन आम तौर पर कभी नहीं सोचते कि ऐसा क्यों है ? आज के समय में महिला-पुरुष हर कोई जीन्स पहनता है लेकिन किसी ने क्या कभी सोचा है कि आपकी जींस में दायीं तरफ की पॉकेट पर एक छोटी जेब क्यों दी गयी होती है। किसी ने इस बारे में आज तक नहीं सोचा होगा लेकिन आज हम आपको इस राज से रूबरू कराने जा रहे हैं।

हैरान कर देने वाला राज :

लोग सोचते हैं कि जींसों में बनी ये छोटी जेब सिक्के या पैसे डालने के लिए बनाई जाती है लेकिन शायद ही इसके पीछे की असल कहानी किसी ने नहीं सोची होगी।

small pocket jeans

हालाँकि अब तो छोटी जेब के बिना भी कई जींस बाज़ार में आने लगी है लेकिन ज्यादातर जींस पर छोटी जेब होती है।

small pocket jeans

जींसों में छोटी जेब दिए जाने के पीछे भी अपना एक इतिहास है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे।

small pocket jeans

कहा जाता है कि इस छोटे पॉकेट की शुरुआत सबसे पहले लेवी स्ट्रॉस नाम की जीन्स बनाने वाली कंपनी ने ही की थी।

small pocket jeans

ये कंपनी आज दुनियाभर में लेवाइस के नाम से जानी जाती है और इसी के चलते आज हमारी जींस में छोटी पॉकेट है।

small pocket jeans

इस जेब को बनाने के पीछे का कारण बताने से पहले आपको ये जानना भी बेहद जरुरी हैं कि जिसे आप छोटे पॉकेट के नाम से जानते हैं, उसका असल नाम वॉच पॉकेट है।

small pocket jeans

इसे पहले के जमाने में काउ बॉयज के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था।

small pocket jeans

यह पॉकेट मुख्य रूप से घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी। इसका इतिहास 1879 से आजतक बरकरार है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें