[nextpage title=”rice” ]

आए दिन खाने पीने की चीजो में मिलावट की खबर आती ही रहती है! ये मिलावटखोर इतनी चालाकी से अपने काम को अंजाम देते हैं कि हम खाने में मिले इस तरह के जहर का सेवन लगातार करते रहते हैं और ये जहर एक दिन हमे हॉस्पिटल तक पहुंचा देता है! जी हाँ मिलावट का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! जिसमे बाजार में आ रहें चावल (plastic rice) में प्लास्टिक मिलाई जा रही है! चावल की सही पहचान के लिए आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”rice” ]

https://youtu.be/Kjmst7w-Oqc

  • इन दिनों बाजार में आए प्लास्टिक के चावल (plastic rice) कि खबरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल चुकी है.
  • जी हाँ बाजार में अब आ रहा प्लास्टिक का चावल और अगर आप जरा भी सावधान नहीं हैं
  • तो बाजार से अपने घर आप जहर भी ला सकते है.
  • इस वीडियो को देखकर आप चावल के असली और नकली में फर्क को पहचान सकते हैं.

बाजार में आ रहे प्लास्टिक चावल की ये है पहचान:

  • पहला टेस्ट– सबसे पहले एक बड़ा चम्‍मच में चावल लेकर उसे पानी से भरे गिलास में डालें.
  • कुछ देर तक हाथ से चलातें रहें.
  • वहीँ अगर थोड़ी देर बाद चावल पानी के ऊपर आने लगे तो जान लीजिए कि ये चावल सौ परसेंट नकली है और ये प्‍लास्‍टिक से बना है.
  • दरसल जो असली चावल होता है वह कभी पानी में तैरने के बजाए उसमे डूब जाता है.
  • दूसरा टेस्ट- किसी कढ़ाई में तेल को खूब गर्म करें और फिर उसमें आधी मुट्ठी चावल डाल दें.
  • अगर ये चावल प्‍लास्‍टिक से बना होगा तो पिघलकर आपस में चिपक जाएगा.
  • तीसरा टेस्ट- सबसे पहले आप एक मुट्ठी चावल लेकर उसे एक कागज पर रखकर जला दें.
  • वहीँ अगर चावल से प्‍लास्‍टिक की तरह जलने जैसी महक आए तो समझ लें कि ये चावल खाने लायक नहीं है.
  • चौथा टेस्ट- सबसे पहले दो तीन मुट्ठी चावल लें और इसे किसी बर्तन में उबालने के लिए रख दें.
  • वहीँ अगर पानी की ऊपरी सतह पर मोटी सी परत जैसी जमने लगे तो ये चावल नहीं बल्कि प्लास्टिक है.
  • पांचवा टेस्ट- उसके बाद भी आप नहीं जान पा रहें चावल का असली फर्क तो इसे एक बॉटल में बंद करके 3 दिन के लिए रख दें.
  • अगर चावल पर  फफूंद लगने लगे तो वो असली है वर्ना वो प्‍लास्‍टिक से बना है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें