Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सामने आया अनीता भाभी और हप्पू सिंह के रिश्ते का सच

anita bhabhi and happu singh

anita bhabhi and happu singh

टीवी का मशहूर प्रोग्राम “भाभी जी घर पर है” ऐसा कॉमेडी शो है जो बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। आज तक टीवी के इतिहास में इतनी प्रसिद्धी शायद ही किसी को प्रोग्राम को मिली होगी जितनी की इसे मिली है। इस शो ने सब के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनायी है। इस शो में दरोगा का किरदार निभा रहें हप्पू सिंह की वजह से ही ये शो इतना हिट हो पाया है। उनकी एक्टिंग बाकी सभी लोगों से अलग होती है। आज हम आपको अनीता भाभी जी और हप्पू सिंह के रिश्तें के बारे में ऐसी बाते बताने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

खबर हो रही वायरल :

टीवी प्रोग्राम “भाभी जी घर पर है” के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश तिवारी का पूरा परिवार टीचर से भरा पड़ा है।

अपने परिवार के सिर्फ वो एक सदस्य ऐसे हैं जो अभिनय को अपना जीवन समझतें हैं।

योगेश अपने घर में सबसे छोटे बेटे है।

योगेश तिवारी ने बताया कि शो में सफलता मिलने के बाद वो एक नए शो “जिजा जी छत पर है” में छोटे सा किरदार निभाने जा रहें है।

बता दें कि योगेश FIR और बालिका वधू जैसे सीरियल में भी काम कर चुके है। साथ ही योगेश ने अपने और भाभी जी के रिश्ते के बारे में मीडिया को बताया।

योगेश ने बताया कि अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन को मैं अपनी बड़ी बहन समान मानता हूं।

शो पूरा होने के बाद जब हम फ्री होते है तो सेट पर कई बार मस्ती मज़ाक कर लेते है।

हालांकि सौम्या जी बड़ी खूबसूरत अदाकारा है और उन्हें बहुत पसंद करता हूं।

Related posts

विशेष: सावन के महीने की शाम करे ये एक काम, भोलेनाथ हो जाएंगे प्रसन्न!

Shashank
8 years ago

तस्वीरें: भारत के इस VVIP पेड़ की सुरक्षा करते है पुलिसकर्मी!

Shashank
8 years ago

अब मोबाइल फोन में होगा आपका ‘आधार’!

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version