देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा करते हुए कहा है कि बहुत जल्द रिलायंस असम राज्य में कई सेक्टर में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. रिलायंस का ये निवेश खुदरा कारोबार, पेट्रोलियम, दूरसंचार, पर्यटन और खेलों के क्षेत्र में की जाने की योजना बन रही है. रिलायंस के असम में निवेश करने से लगभग 80 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. मुकेश अंबानी शनिवार को गुवाहाटी में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे असम के लिए इस निवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

40 रिटेल आउटलेट खोलेगी रिलायंस :

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि असम में रिटेल डिवीजन के अभी 2 आउटलेट खुले हुए हैं. भविष्य में कंपनी की योजना इन्हें बढ़ाकर 40 किये जाने की है. इसके अलावा वर्तमान में चल 27 पेट्रोल डिपो को पहले से बढ़ाकर 165 तक किया जाएगा.  मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस के असम में 145 तहसील मुख्यालयों पर  नए ऑफिस खोले जायेंगे. असम में इतिहास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. असम में हुए इस समिट में मुकेश अंबानी के अलावा देश भर से कई बड़े और नामी बिजनेसमेन ने शिरकत की और भारत में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी. देश भर से मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा समेत कई अन्य बड़े व्यापारियों ने असम में हुए इस इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया और राज्य में अपने निवेश की जानकारी दी.

पीएम मोदी ने किया उदघाटन :

इतिहास में पहली बार असम में हो रहे इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. असम की राजधानी गुवाहाटी में ये दो दिवसीय समिट चलेगा. इस समिट में सरकार देश के निवेशकों को राज्य की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और जियो-स्ट्रैटेजिक फायदों की जानकारी देगी. असम के इस कार्यक्रम के पहले दिन भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे मौजूद रहे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी कृषि आधारित देश हैं इसलिए केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए काम कर रही है. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि 4,500 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. इसके अलावा इस समिट में 16 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने आ रहे हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें