मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio अपने कस्टमर्स को ऑफर्स देकर तो खुश किया ही हुआ है।साथ ही कंपनी के दो प्लान जियो सिम और जियोफाई राउटर दोनों ही यूजर्स द्वारा पसंद किए जा रहे हैं। इसी संबंध में जियो ने अपने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी जियोफाई की होम डिलीवरी मात्र 90 मिनट में करने का दावा कर रही है। खबरों के मुताबिक इससे पहले कंपनी ने अपने राउटर के साथ 100 फीसदी कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें… TRAI की रैंकिंग में Jio नंबर 1, 5 मिनट में डाउनलोड करें फिल्म!

 

वेबसाइट पर बैनर किया गया लाइव :

  • रिलायंस जियो की वेबसाइट पर एक बैनर लाइव किया गया है।
  • इस बैनर पर गेट जियोफाई @होम इन 90 मिनट्स लिखा गया है।
  • आमतौर पर अगर आप रिलायंस के इस प्रोडक्ट का आर्डर करते हैं तो यह आपको दो से तीन दिन में मिलता है।
  • पर अब ये मात्र 90 मिनट में आपके पास डिलीवर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें… इस मामले में Jio ने फेसबुक लाइट को दी मात!

जियोफाई को खरीदने के लिए दिए गए दो विकल्प :

  • कंपनी द्वारा जियोफाई को खरीदने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।
  • पहले विकल्प यह कि यूजर्स 18002002002 पर कॉल करके जियोफाई आर्डर कर सकते हैं।
  • दूसरे विकल्प यह कि यूजर वेबसाइट से ही बाय नाउ को चुन आर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Jio को पटकनी देने के लिए Vodafone लाया नया अॉफर!

चुनिंदा जगहों पर होगी 90 मिनट में होम डिलिवरी :

  • खबरों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि 90 मिनट में होम डिलिवरी सेवा कंपनी ने चुनिंदा जगहों के लिए दी है।
  • इसमें आपको डिलीवरी का वक्त शेड्यूल करना होगा।
  • दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनी जियो अपने जियोफाई 4जी राउटर को मौज़ूदा डेटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर से एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

यह भी पढ़ें… अब BSNL कहेगा ‘दिल खोल के बोल’, Jio होगा बाजार से गोल!

एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 100 % तक कैशबैक :

  • कंपनी एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 100 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है।
  • इसमें एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 100 % तक कैशबैक के साथ 2,010 रुपये का डेटा (201 रुपये वाले 10 पैक) दे रहा है।
  • जबकि बिना एक्सचेंज ऑफर के 50 प्रतिशत कैशबैक के साथ 1,005 रुपये कीमत का डेटा (201 रुपये वाले 5 बूस्टर पैक) दे रही है।
  • जियो ने कम कीमत का राउटर और फ्री डाटा देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें… छात्र कॉलेज में उठाएंगे Jio का लाभ, रिलायंस और पंजाब सरकार के बीच हुआ करार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें