वित्तीय सेवा व शोध फर्म क्रेडिट सुईस इक्विटी रिसर्च ने 30 से अधिक शहरों में अध्ययन कराया जिसके बाद मोबाइल इंटरनेट यानि डाटा नेटवर्क सर्वे के आधार पर एक रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस जियो अन्य कंपनियों के नेटवर्क कवरेेज के मामले में अन्य कंपनियों से काफी आगे है।

नेटवर्क कवरेज और स्पीड का किया आंकलन-

  • फर्म द्वारा कराए गए इस सर्वे में 30 से अधिक शहरों को शामिल किया गया।
  • सर्वे में शामिल 80 प्रतिशत शहरों में जियो नेटवर्क की कवरेज अच्छी है।
  • जबकि अन्य कंपनियों का केवल 30 प्रतिशत शहरों में नेटवर्क कवरेज अच्छा है।
  • इस अध्ययन में सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों सहित अन्य खास शहरों को शामिल किया गया।
  • अध्ययन में नेटवर्क कवरेज और स्पीड का आकलन किया गया।
  • अध्ययन में परिणाम यह निकला कि जियो की दूरसंचार सेवाओं का असर मौजूदा कंपनियों पर नजर आ रहा है।
  • इन कंपनियों को 4 जी सेगमेंट में बहुत कुछ करना होगा।
  • अध्ययन के अनुसार 4 जी डाउनलोड स्पीड के लिहाज से एयरटेल 12 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड के साथ आगे है।
  • इसके अलावा वोडाफोन, आइडिया और जियो लगभग एक ही श्रेणी में 7-8 एमबीपीएस स्पीड के साथ है।
  • इस समय देश के टोटल डाटा ट्रैफिक में से 90 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक जियो नेटवर्क के जरिए जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें