रिलायंस जियो के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत जियो यूजर्स ने रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप ली है।

लोग ने जियो को किया स्वीकार-

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार जियो के नाम एक और रिकॉर्ड जुड गया है।
  • 76 प्रतिशत जियो यूजर्स रिलायंस की इस सर्विस को आगे जारी रखना चाहते है।
  • 90 प्रतिशत जियो यूजर्स ने रिलायंस की प्राइम मेंबरशिप ली है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक 80 फीसदी जियो यूजर्स के पास जियो का एक सिम है।
  • 84 फीसदी जियो उपभोक्ताओं ने मंथली टॉपअप कराया है।
  • रिलायंस के जियो यूजर्स ने 303 से 309 रुपये का पैक रिचार्ज कराया था।
  • बता दें कि रिलायंस के लिए फोन बनाने वाली कंपनी लाइफ का यूज केवल 5 फीसदी लोग ही कर रहे है।
  • जियो को यूज करने वाले 40 फीसदी यूजर्स सैमसंग फोन का उपयोग करते है।
  • जबकि 7 फीसदी यूजर्स आईफोन में जियो सिम चला रहे है।
  • बता दें कि इस रिपोर्ट के लिए हुए सर्वे में 1,000 लोंगों को शामिल किया गया था।
  • इस ऑनलाइन सर्वे को जून माह के बीच में ही किया गया था।

यह भी पढ़ें: TRAI की रैंकिंग में Jio नंबर 1, 5 मिनट में डाउनलोड करें फिल्म!

यह भी पढ़ें: 10,000 हजार रुपये सस्ता हुआ दो रियर कैमरे वाला यह फोन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें