रिलायंस इंडस्ट्रीज की वेंचर कंपनी लाइफ ने 4जी टेक्नोलॉजी से लैस फ्लेम श्रृंखला के बजट स्मार्टफोन को पेश किया है। लाइफ के तहत फ्लेम कैटेगरी के फ्लेम-3, फ्लेम-4, फ्लेम-5 और फ्लेम-6 स्मार्टफोन की कीमतों को कम किया गया है। लाइफ फ्लेम 4, लाइफ फ्लेम 5 एवं लाइफ फ्लेम 6 की कीमत 1,000 रूपये घटाकर 2,999 रुपये कर दी गई है। कंपनी ने दावा किया है ये स्मार्टफोन VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) तकनीक से लैस हैं। वह पहली कम्पनी है जिसने इतने सस्ते VoLTE स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

बेहद खास हैं फीचर्स: 

  • इन स्मार्टफोन्स में डुअल सिमकार्ड की सुविधा है। ये स्मार्टफोन एक 2जी सिम और एक 4जी सिम को सपोर्ट करते हैं, कम्पनी इन स्मार्टफोनों के साथ रिलायंस जियो के ऑफर भी दे रही है।
  • इन स्मार्टफोन्स में एचडी क्वालिटी वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के बीच मनमाफिक स्विचिंग, मल्टीपार्टी वीडियो और वॉयस कांफ्रेसिंग की सुविधा मिलेगी।
  • कम्पनी ने इन स्मार्टफोन्स में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया है।
  • सभी स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 2 MP और फ्रंट में 0.3 MP का कैमरा दिया गया है, जिनसे एचडीआर और स्लो मोशन के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कैमरे में पनोरमा और फेस डिटेक्शन जैसे बेहद खास फीचर भी दिए गए हैं।
  • स्मार्टफोन्स को स्क्रैच से बचाने के लिए इनमें असाही ड्रैगनटेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • स्मार्टफोन्स में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें