भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब डिफेन्स में अपना हाथ आजमाएगी। कंपनी मिलिट्री के लिए उपकरण बनाने की दिशा में कदम रख रही है।

यह भी पढ़ें: म्यांमार सीमा पर आतंकियों के खिलाफ सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

84000 करोड़ की बिडिंग:

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सेना ने किया 4 आतंकियों को ढेर, एक सैनिक हुआ शहीद

  • भारत की जानी मानी दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रक्षा के क्षेत्र में हाथ आजमाएगी।
  • इस दौरान वो मिसाइल सिस्टम, सबमरीन मेकिंग और मिलिट्री हेलिकॉप्टर का निर्माण करेगी।
  • पिछले कई सालों में कंपनी ने कई सारे प्रोजेक्ट्स के लिए बिडिंग की है।
  • बताया जा रहा है कि, रिलायंस अभी तक 84000 करोड़ रुपये की बिडिंग कर चुकी है, लेकिन उसे एक भी प्रोजेक्ट पाने में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।
  • मौजूदा केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया में डिफेन्स को बड़ा मुद्दा बनाया है।
  • जिसके तहत अनिल अम्बानी ग्रुप कई दिनों से डिफेन्स प्रोजेक्ट्स को पाना चाहते हैं।
  • डिफेन्स कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार विदेशी कंपनी को लोकल कंपनी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट को बनाना होगा।
  • मिलिट्री को आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस करने के लिए केंद्र सरकार 10 सालों में करीब 250 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
  • रिलायंस डिफेन्स के चीफ एग्जीक्यूटिव के अनुसार, “हम सरकार के इस कॉन्ट्रैक्ट में अहम् हिस्सेदारी की उम्मीद रखते हैं।
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि, डिफेन्स सेक्टर में कंपनी बहुत जल्द बड़े खिलाड़ी के रूप में आएगी।
  • रिलायंस ने इजराइल की कंपनी राफेल के साथ करार करने की कोशिश में है।
  • कंपनी में रिलायंस का 51 फ़ीसदी और राफेल का 49 फ़ीसदी हिस्सा होगा।
  • रिलायंस कंपनी आधुनिक हथियारों के साथ, हल्के हेलिकॉप्टर, मिसाइल और एटमी ताकत से लैस सबमरीन और इसके अलावा शिप और प्लेन भी बनाएगी।

यह भी पढ़ें: वीडियो: फौजी शिफूजी का नया वीडियो देख आप बोल पड़ेंगे ‘जय हिन्द’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें