भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा- भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य द्वारा प्रवचन के दौरान महिलाओं की सुंदरता पर की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालंकि भागवत प्रवक्ता ने व्यासपीठ से अपनी इस टिप्पणी पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए क्षमा याचना की थी। लेकिन हिन्दू धर्मावलंबियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं स्थानीय हिंदूवादी कार्यकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने भी भागवत प्रवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य द्वारा कुछ समय पूर्व प्रवचन के दौरान स्त्रियों का अति सुंदर होना अवगुण बताया। यहां तक कि माता सीता और द्रौपदी के साथ घटित हुईं घटना को भी सुंदरता का कारण बताया गया। जिस पर प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास द्वारा आपत्ति जताते हुए ट्वीट भी किया गया। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही मामला तूल पकड़ता गया। इसी बीच जहां हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर भागवत प्रवक्ता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। वहीं कई संगठनों द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर भागवत प्रवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

बाइट- पवन शर्मा, शिकायतकर्ता

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें