हाल ही में रिओ ओलंपिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर को देश वापस आने के बाद सचिन तेंदुलकर  द्वारा BMW भेंट की गयी थी जिसे अब वो लौटना चाहती हैं।

कहा गाड़ी की देख-रेख है मुश्किल :  

  • हाल ही में हुए रियो ओलिंपिक में जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
  • जिसके चलते उन्हें सचिन तेदुलकर द्वारा तोहफे में BMW कार मिली थी।
  • बताया जा रहा है कि अब दीपा ने कार को लौटाने का फैसला किया है।
  • यह तोहफा उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सौंपा था।
  • हालांकि यह कार दीपा को हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन (एचबीए) के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने गिफ्ट की थी।
  • गौरतलब है कि दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपा के परिजनों से बात की थी।
  • जिसके बाद उन्होंने कार को न लेने का फैसला किया है।
  • दीपा के मुताबिकगाड़ी काफी महंगी है और इसकी देख-रेख आसान नहीं होगी।
  • कोच के मुताबिक त्रिपुरा में दीपा के घर तक गाड़ी के लायक न तो सड़कें हैं, न ही आसपास कोई सर्विस सेंटर है।
  • ऐसे में कार की देखरेख और भी मुश्किल हो जाएगी इसलिए दीपा ने यह निर्णय लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें