ब्राजील को ओलंपिक 2016 के लिए चुना गया था तब आशंका जताई गई थी कि आयोजन शुरू नही हो पायेगा। आधुनिक ओलंपिक के इतिहास में सबसे विवादित ‘रियो ओलंपिक’ आज से शुरू हो रहा है।

हर चार साल के बाद होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। दुनिया भर के 206 देशों के खिलाड़ियों का लक्ष्य रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना होगा।

माराकाना स्टेडियम में महान फुटबॉलर पेले मशाल प्रज्वलित करके इस महाकुम्भ की शुरुआत करेंगे। ब्राजील के लिए इस आयोजन की तैयारी करना कभी भी आसान नहीं रहा। बेराजगारी,आर्थिक मंदी और जीका वायरस जैसी समस्याओं से जूझ रहा था ये देश!  उसके बाद राष्ट्रपति पर महाभियोग ने तो जैसे उम्मीदों को तोड़ ही दिया था।

पुरूष वर्ग में 100 मीटर फाइनल के 10 लाख से ज्यादा टिकट यानी कुल टिकटों के 20 प्रतिशत बिक नहीं सके हैं।

ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र:

स्प्रिट किंग उसेन बोल्ट और माइकल फेलप्स जो कि सन्यास के बाद वापसी कर रहे हैं। ये खिलाड़ी सबके आकर्षण का केंद्र होंगे। वहीं ब्राजील भी मेजबानी में फुटबॉल का गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेगा। स्टार खिलाड़ी नेमार बड़ी भुमिका निभा सकते हैं। वहीं भारत का 119 सदस्यीय दल भी शिरकत कर रहा है!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें