रियो ओलंपिक में आज वर्तमान चैम्पियन जर्मनी से लड़ेगा भारत !
Shashank
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक में जीत से आगाज़ करते हुए रियो ओलम्पिक खेलो में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है और अब भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम का दूसरा मुकाबला आज मौजूदा ओलम्पिक विजेता टीम जर्मनी से होगा।
भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि वह जर्मनी के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में हुए पिछले मुकाबले में की गई गलतियों को न दोहराए
यदि ऐसा हुआ तो यह उनका रियो ओलंपिक में आखिरी मुक़ाबला भी हो सकता है।
भारतीय टीम के कोच ने कहा, “हमें जर्मनी के खिलाफ अपने 100 प्रतिशत प्रदर्शन से भी अधिक अच्छा करना होगा।”
जर्मनी ने रियो ओलम्पिक में अपने पिछले मुकाबले में कनाडा को 6-2 से हराया है !
सिडनी और एथेंस में हुए पिछले ओलम्पिक खेलों में भारत को जर्मनी से मुकाबले का अवसर नहीं मिला, क्योंकि दोनों टीमें अलग-अलग समूह में थीं