ओंलपिक के पहले दिन पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में जीतू राय ने निराश किया है। 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता में भारतीय शूटर जीतू राय आठवें स्‍थान पर रहें।

  • ओलम्पिक के पहले दिन भारत की उम्‍मीदों को झटका लगा है।
  • जीतू एलिमिनेशन के पहले ही राउंड में अंतिम स्‍थान पर रहकर बाहर हो गये हैं।
  • जीतू 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्था के फाइनल में तो पंहुचने में कामयाब रहे लेकिन फाइनल में पहुंचकर उनका प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा।
  • फाइनल से पहले हुए क्‍वालीफिकेशन राउंड में 600 से 578 अंक हासिल करके जीतू ने फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया था।
  • 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता के फाइनल में जीतू राय आठवें स्‍थान पर रहे।
  • फाइनल की शुरूआत में ही वो लय हासिल नहीं कर सके और 20वें स्‍थान पर खिसक गये।
  • जीतू को बाहर होने से बचने के लिए एक क्‍वालीफाई शॉट की जरूरत थी।
  • लेकिन वो ये शॉट नही लगा पाये और मेडल की दौड़ से बाहर हो गये।
  • इस मुकाबले में वियतनाम के विन्‍ह ने स्‍वर्ण पदक जीता है
  • जबकि ब्राजील के अल्‍मइडा ने रजत और चीन के वेई ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया।
  • आपको बताते चले कि जीतू के लिए अभी ओलम्पिक के दरवाजे बन्‍द नहीं हुए हैं।
  • जीतू ओलंपिक की एक और प्रतिस्‍पर्धा 50 मीटर पिस्‍टल में हिस्‍सा लेंगे।
  • 50 मीटर की पिस्‍टल में वो लगातार अच्‍छा प्रर्दशन करते आ रहें हैं।
  • जीतू के साथ ओलम्पिक खेलने गये उनके साथी गुरप्रीत भी फाइनल में जगह नही बना पाये।

   तस्वीरें: इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में बढ़ायी थी देश की शान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें