भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के जांघ की शु्क्रवार को लंदन में सर्जरी हुई. उन्होंने खुद इसकी जानकार ट्विटर के ज़रिये साझा की. अभी उन्हें फिलहाल कम से कम तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना होगा.

ट्विटर पर अपने फैंस को दी जानकारी-

  • शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विेटर के जरिए रोहित ने अपने फैंस को सर्जरी के सफल होने की जानकारी दी.
  • उन्होंने लिखा, ‘ऑपरेशन सफल रहा, आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’

  • उन्होंने यह भी लिखा कि वो अपनी वापसी को लेकर बेक़रार है.
  • कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि रोहित लंदन में विशेषज्ञ से मिलेंगे और संभवत: उन्हें सर्जरी करानी होगी.
  • अब रोहित कम से कम तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए खेलना होगा घरेलू क्रिकेट-

  • विशाखापत्तनम वन-डे में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रन दौड़ते वक्त रोहित की दाई जांघ में यह चोट लगी थी.
  • रोहित जानते थे कि इस चोट के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी.
  • अब रोहित को कुछ दिनों के आराम करना होगा.
  • इसके बाद उन्हें एक लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
  • टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले की नई गाइडलाइन बनाई है.
  • जिसके अनुसार चोट से वापसी करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से पहले रोहित को घरेलू क्रिकेट में हिस्सेदारी करनी होगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें