आईपीएल के फाइनल मुकाबले में आज बैंगलोर की टीम का मुकाबला हैदराबाद की टीम से होगा। जिसका सीधा प्रसारण रात 8 बजे से बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम से किया जायेगा।

शानदार प्रदर्शन:

इंडियन प्रीमियर लीग में आज ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ का मुकाबला ‘सनरायजर्स हैदराबाद’ से होगा। यह मुकाबला बैंगलोर में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के कप्तानों ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। एक ओर जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक प्लेऑफ का मुकाबला खेल कर फाइनल में पहुंची है, वहीँ सनरायजर्स हैदराबाद दो प्लेऑफ मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में दोनों ही कप्तान अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

आईपीएल में प्रदर्शन:

आईपीएल में आज फाइनल मुकाबला होना है, जिसके दो उम्मीदवार बैंगलोर और हैदराबाद की टीम हैं। दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल में अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल ख़िताब होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक खेले गए 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करी है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ दूसरी ओर सनरायजर्स हैदराबाद को भी खेले गए 14 मैचों में से 8 में जीत और 6 में हार मिली है।

इन पर होंगी निगाहें:

आज आईपीएल फाइनल में दोनों ही टीमों की तरफ कुछ ऐसे प्लेयर हैं जो मैच को रोमांचक बना सकते हैं।

बल्लेबाजी:

बैंगलोर की ओर से कप्तान विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। इसके अलावा एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, और क्रिस गेल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है।

वहीँ दूसरी ओर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शुरुआत से शामिल हैं और शिखर धवन, हेनरिक्स, नमन ओझा आदि खिलाडियों ने उनका अच्छा साथ दिया है।

गेंदबाजी:

बैंगलोर की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाज शेन वाटसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे हैं, दोनों ही गेंदबाजों ने 20-20 विकेट अपने नाम किये हैं।

वहीँ दूसरी ओर हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान, सरन और हेनरिक्स ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

दोनों ही टीमों के आंकड़े देखकर ये कहा जा सकता है की आईपीएल-2016 का यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें