क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर गेंदबाज हरभजन सिंह की बेटी हिनाया के साथ मस्ती करते नजर आए। सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर हिनाया के साथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

जब सचिन की गोद में आई हिनाया-

  • सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी और भज्जी की बेटी हिनाया की कुछ तस्वीरें डाली।
  • तस्वीरों में हिनाया और सचिन मस्ती करते नजर आ रहे है।
  • हिनाया सचिन की गोद में है और उनके गाल खींचते नजर आ रही है।
  • तस्वीरों के साथ सचिन ने लिखा, ‘हिनाया हीर के साथ! वह खुशी का एक बंडल है।’

  • बता दें कि सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए ऐड शूट के लिए पंहुचे थे।
  • भज्जी अपनी बेटी हिनाया के साथ पहुंचे।
  • तब सचिन ने हिनाया को गोद में लिया और खूब मस्ती की।
  • इस दौरान कुछ तस्वीर भी क्लिक हुई।
  • मालूम हो कि हिनाया का जन्म लंदन में बीते वर्ष जुलाई में हुआ।
  • हिनाया के जन्म के बाद लंबे समय तक हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा लंदन में ही रहे।
  • दिसंबर 2016 में गीता अपनी बेटी हिनाया के साथ भारत लौटी हैं।

यह भी पढ़ें: देश का नाम ऊंचा करने वाली ब्लाइंड टीम को मिली सिर्फ बधाईयां!

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें