मास्टर ब्लास्टर, लिटिल मास्टर, आधुनिक क्रिकेट का ब्रैडमैन, ये सब नाम है सचिन तेंदुलकर के. सचिन तेंदुलकर जो केवल एक नाम ही नहीं है, एक पहचान है, पहचान एक ऐसे खेल की जो हर भारतीय के दिल में बस्ता है, क्रिकेट. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन क्रिकेट आज भी उनके नाम के बिना अधूरा है. क्रिकेट के फैंस और क्रिकेटरों के लिए सचिन का क्या स्थान है ये आपको एक सच्चा क्रिकेटर या क्रिकेट फैन ही बता सकता है. क्रिकेट को कोई भी उस तरह नहीं खेल सकता जिस तरह सचिन ने खेला है, या ये कहना भी गलत नहीं होगा की क्रिकेट में अब कोई दूसरा सचिन रमेश तेंदुलकर नहीं हो सकता. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में अनमोल रत्न है.

यहां कुछ उदाहरण है जो सचिन के महान होने का पक्का सबूत पेश करते है-

  • क्रिकेट का दूसरा पर्यायवाची हैं सचिन तेंदुलकर-

sachin 001

  • सचिन के लिए पूर्व ज़िम्बाब्वे कप्तान एंडी फ्लावर के विचार-

sachin 02

  • क्रिकेट की आन, बान और शान है सचिन-

sachin 03

  • सचिन के लिए स्टाइलिश विंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा के अविस्मरणीय शब्द-

sachin 04

  • दिग्गज़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन के सचिन के लिए शब्द कुछ ऐसे है-

sachin 05

sachin 06

  • दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ क्या कहते है सचिन के बारे में-

sachin 07

sachin 08

  • ऑस्ट्रेलियाई स्टार एक खुलकर स्वीकार किया-

sachin 09

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें