मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक के खेल गांव में भारतीय दल के सदस्यों से मुलाकात की। लंदन में घुटने का ऑपरेशन कराने गए सचिन भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के गुडविल एम्बेसेडर भी हैं। 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर देश में क्रिकेट के भगवान माने जाते है।

  • सचिन तेंदुलकर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि भारतीय एथलीटों को उत्साहित करने व उनकी सफलता की शुभकामनाओं में योगदान देने का यह मेरा छोटा सा प्रयास है।
  • खेल गांव की भारतीय बिल्डिंग के अपार्टमेंट 31 में ठहरे भारतीय एथलीटो से उन्होंने मुलाकात की।
  • सचिन ने यहाँ नरसिंह यादव, विनेश फोगत, बबिता कुमारी, साक्षी मालिक सहित भारतीय दल के साथ गए अधिकारी इंजेती श्रीनिवास से भी मुलाक़ात की।
  • सचिन ने भी ट्वीट कर रियो में होने की बात कही और लिखा कि प्रेसिडेंट के साथ डिनर पर ओलंपिक कमेटी के सभी सदस्यों से मुलाकात का बहुत शानदार अनुभव रहा।

आपको बता दे कि एथलीटों से मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाच के साथ आज होने वाले रग्बी देखने जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने थॉमस बाच को आयरलैंड और भारत के बीच हॉकी मैच देखने के लिए भी आमंत्रित किया ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें