क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम तो कई रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन सचिन ने क्रिकेट में वो भी कर दिखाया है जो उस समय तक क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। साल 2010 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने एक ऐसी पारी खेली जिसे उस समय तक कोई भी क्रिकेटर नहीं खेल पाया था।
छुआ वनडे में 200 का आंकड़ा-
- सचिन ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच में नाबाद 200 रनों की पारी खेली।
- इससे पहले किसी बल्लेबाज ने एकदिवसीय में 200 रनों के जादुई आंकड़े को नहीं छुआ था।
- मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने इस पारी में 147 गेंदों का सामना किया था।
- उनकी इस पारी में 25 चौके और तीन छक्के शमिल थे।
- सचिन की इस शानदार पारी के बाद ऐसा कमाल केवल चार क्रिकेटर ही कर पाएं है।
- एकदिवसीय मैच में 200 रन बनाने वालों में भारत के रोहित शर्मा ने दो बार और वीरेंद्र सहवाग के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और वेस्टइंडिज के क्रिस गेल शामिल है।
- ऐसे ही कई रिकॉर्ड सचिन ने अपने नाम किये है जिसको देखकर क्रिकेट जगत को एक नया आयाम मिला है.
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंची भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज
यह भी पढ़ें: इन दिग्गज महिला खिलाड़ियों की खूबसूरती देखकर आप हो जाएंगे इनके फैन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket history in india
#one day international cricket
#one day international cricketer sachin
#sachin in cricket history
#sachin in india
#sachin odi career
#sachin record
#sachin records in 2010
#Sachin Tendulkar
#sachin tendulkar double century
#sachin tendulkar in ODI
#sachin tendulkar record
#tendulkar record
#tendulkar scored first double century in ODI
#tendulkar scored first double century one day international