भारत की महिला फुटबॉल टीम ने सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिला टीम ने बीते दिन नेपाल को 3-1 से हराकर सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल्स में प्रवेश किया. टीम ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

मैच में रहा भारत का कब्ज़ा-

  • भारत की और से कमला देवी ने 45वें, इंदुमती ने 58वें और सस्मिता मलिक ने 83वें मिनट में गोल किए.
  • नेपाल की ओर से सबित्रा भंडारी ने 75वें मिनट में किया.
  • पहले हाफ में भारत ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाए रखी.
  • हालाँकि कमला देवी के गोल करने तक भारत को बढ़त का इंतज़ार करना पड़ा.

एक खिलाड़ी को श्रेय देना मुश्किल-

  • भारतीय टीम के कोच साजिद दार ने कहा कि पूरी टीम की कोशिशों ने फाइनल तक पहुँचाया है.
  • साजिद दार ने कहा कि किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना मुश्किल है.
  • उन्होंने कहा, ‘गोलकीपर से लेकर डिफेंडर, मिडफील्डर से स्ट्राइकर तक हर किसी ने अपना रोल सही तरीक़े से निभाया.’
  • भारतीय टीम के कोच साजिद दार ने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: प्रो रेसलिंग लीग 2017: मुंबई को हराकर हरियाणा ने जीता उद्घाटन मैच

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल हारीं लेकिन अवध वारियर्स को मिली जीत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें