सहारा फोर्स इंडिया ने F-1 चैंपियनशिप में ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल किया है. यह फार्मूला-वन के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पांचवें स्थान पर मौजूद विलियम्स से टीम ने 35 अंक अधिक हासिल किए. विलियम्स के लिए दो अंक फेलिप मासा ने नौवें स्थान पर रहकर जुटाए.
ऐतिहासिक प्रदर्शन किया-
- निको हुल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज ने अंतिम रेस अबु धाबी ग्रां प्री में सातवां और आँठवा स्थान हासिल किया.
- इसके अलावा सहारा फ़ोर्स इंडिया ने टीम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल किया.
- हुल्केनबर्ग ने छह जबकि पेरेज ने चार अंक जुटाए.
- इस प्रकार टीम के खाते में 10 अंक आये.
- सहारा फ़ोर्स इंडिया ने 173 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया.
- पांचवें स्थान पर मौजूद विलियम्स से टीम ने 35 अंक अधिक हासिल किए.
- फेलिप मासा ने विलियम्स के लिए दो अंक नौवें स्थान पर रहकर जुटाए.
- ड्राईवर चैंपियनशिप में पेरेज 101 अंक के साथ सातवनं स्थान हासिल किया.
- जबकि निको हुल्केनबर्ग ने 72 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे.
- मर्सीडीज के निको रोजबर्ग दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने करियर में पहली बार ड्राइवर चैम्पियनशिप जीती.
- हैमिल्टन ड्राइवर चैम्पियनशिप में रोसबर्ग से पांच अंक से पिछड़ गए.