2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली सीटों की संख्या पर भी मंथन होना शुरू हो गया है। बसपा और सपा ने बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए आपस में गठबंधन की तैयारी कर ली है जिसमें कई अन्य पार्टियों के शामिल होने की संभावनाएं हैं। इस बीच एक लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

सपा ने घोषित किया प्रत्याशी :

समाजवादी पार्टी ने झारखंड में चाईबासा के महुल साई में समाजवादी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव मुमताज अली मौजूद थे। सपा की बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में चाईबासा सीट से उम्मीदवारी के लिए सर्वसम्मति से सीताराम बारी के नाम को अनुमोदन किया गया। इसमें मुख्य संयोजक लक्ष्मण सोय को बनाया गया है। इस बैठक में मुमताज अली ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाईबासा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए सीताराम बारी के नाम पर सहमति प्रदान की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें