Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

नरेश अग्रवाल के बाद कई बड़े सपा नेताओं ने दिया एक साथ इस्तीफ़ा

राज्य सभा चुनावों में टिकट काटे जाने से नाराज नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा ने भी नरेश अग्रवाल के पीएम मोदी और सीएम योगी पर दिए बयानों को भुलाते हुए उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था। अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी में बड़ी टूट देखने को मिली है। नरेश अग्रवाल के गुट के कई बड़े नेताओं ने एकसाथ इस्तीफ़ा देकर 2019 के पहले सपा और अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है।

बीजेपी में शामिल हुए नरेश :

नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होते ही यूपी और हरदोई की राजनीति में उथल-पुथल मच गई थी। हरदोई में नरेश समर्थकों ने जहां उनके भाजपा ज्वाइन करने का जश्न मनाया तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर भर में नरेश अग्रवाल के पोस्टरों पर कालिख पोती और उन्हें फाड़ कर अपना विरोध जताया। इस बीच नरेश अग्रवाल का सपा से टिकट काटे जाने से नाराजुनके गुट के सपा व्यापार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित पूरी कार्यकारिणी ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इनमें सबसे बड़ा नाम सपा व्यापार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल का है।

प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप :

लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सपा व्यापार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने हम व्यापारियों की उपेक्षा की है।उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए नरेश अग्रवाल को टिकट न दिये जाने पर आनंद अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा से नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट देकर व्यापारियों के हितों की अनदेखी की है। ऐसे में हमारा सपा में रहना असंभव है तो हम लोग इस्तीफ़ा दे रहे हैं।

Related posts

बॉलीवुड में कास्‍ट‍िंग काउच पर स्वरा भास्कर ने किया बड़ा खुलासा

Shashank
6 years ago

कुंबले ने बताया पार्थिव की वापसी का कारण, की अश्विन और जयंत की तारीफ

Namita
8 years ago

जारी हुई विश्व की सबसे भ्रष्ट पार्टियों की लिस्ट!

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version