भारतीय क्रिकेट टीम इस समय सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, टीम इंडिया हर फर्म में शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन का श्रेय बैटिंग कोच संजय बांगर को जाता है। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगर ने टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कप्तान विराट के साथ-साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले को दिया है।

बांगर ने की अनिल की सराहना-

  • बांगर ने भारतीय टीम में गेंदबाजों की अच्छी फौज तैयार करने के लिए अनिल कुंबले को सराहा।
  • संजय बांगर ने कहा कि तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाने की आवश्यकता है।
  • उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी इस प्रकार आक्रमक तैयार करने की आवश्यकता है जो हर खेल के हर प्रारूप में बेहतर परिणाम दे सके।’
  • बांगर ने कुंबले और कोहली की तारीफ भी की।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए तैयार योजना का अधिकांश श्रेय कोहली और कुंबले को जाता है।
  • बता दें कि भारत इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में है।
  • भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की शानदार है।

यह भी पढ़ें: हांगकांग टी-20 लीग 2017: लीग के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने यूसुफ पठान

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से क्लीन स्वीप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें