भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बल्लेबाज संजय मांजरेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले ट्विटर पर स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से भिड़ने के बाद एक बार फिर संजय मांजरेकर फिर सुर्खियों में आए। इस बार उन्होंने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है।
संजय ने सचिन पर साधा निशाना-
- संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
- इस तस्वीर के कैप्शन पर उन्होंने लिखा, ‘90 के दशक में बाइसेप्स दिखाने की कोशिश कर रहे, यह तस्वीर थोड़ी ऑफ सेंटर है न, मुझे लगता है वह (सचिन तेंदुलकर) बल्ले से बेहतरीन है।’
- मांजरेकर यह कहना चाहते थे कि सचिन के स्ट्रेट ड्राइव से उलट फोटो में सब्जेक्ट थोड़ ऑफ सेंटर है।
Trying to show off our biceps in the 90s. Pic off centre isn't it ? He was better with the bat I guess, the photographer, Sachin Tendulkar. pic.twitter.com/Oaz4Qvn9AP
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 21, 2017
- यह बात सचिन के फैंस को नागवार गुजरी।
- सचिन के फैंस ने संजय को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
- संजय यह पोस्ट सचिन को टैग करना भूल गए थे।
- इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘अपने सचिन को क्यों नहीं टैग किया, उन्होंने वैद्य को सेंटर में रखकर सही फोटो ली है, आपने हमेशा साइड रोल ही निभाया है।’
- इस फोटो में सचिन के साथ भारत के पूर्व गेंदबाज प्रशांत वैद्य है।
- प्रशांत वैद्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चार एकदिवसीय मैच खेले हैं।
- संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 74 एकदिवसीय और 37 टेस्ट खेले है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना स्थान बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया!
यह भी पढ़ें: ISSF World Cup: अंकुर मित्तल ने जीता अपने करियर का पहला गोल्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket
#cricket news in hindi
#Cricketer
#manjrekar tweet
#sachin fans
#sachin photo
#Sachin Tendulkar
#sachin tendulkar photography
#sachin-sanjay troll
#Sania Mirza
#Sanjay Manjrekar
#Sanjay Manjrekar Cricketer
#sanjay manjrekar mock sachin
#sanjay manjrekar mock sachin tendulkar
#sanjay manjrekar targets
#Trolled on Twitter
#प्रशांत वैद्य
#सचिन तेंदुलकर
#संजय मांजरेकर
#सानिया मिर्ज़ा