दुनिया में डेंगू का टीका बनाने वाली पहली कम्पनी सनोफी पास्चर है इस कम्पनी को पूरे 11 देशो से मंजूरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़े :पास की कीटनाशक रोगों से अब की जा सकेगी रोकथाम!

सनोफी पास्चर के प्रमुख सू पेइंग एनजी ने इस टीके के विषय में अपने शब्दों में कुछ कहा :

  • सनोफी पास्चर कम्पनी को डेंगू के टीके ‘डेंगवाशिया को इंडोनेशिया, थाईलैंड तथा सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंजूरी दी है ।
  • तथा अन्य देशो ने मेक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, अल साल्वाडोर, कोस्टारिका, पराग्वे, ग्वाटेमाला और पेरू पहले ही इस टीके को मंजूरी दे चुके हैं।
  • मेडिकल अफेयर्स के प्रमुख सू पेइंग एनजी ने कहा की टीके को चिकित्सा व लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल रही मान्यता से हमें बहुत ख़ुशी मिली है।
  • इस कम्पनी के प्रमुख सू पेइंग एनजी ने कहा कि इस टीके की मदद से डेंगू प्रभावित देशों में लोक स्वास्थ्य अधिकारी 2020 तक विश्व मुक्त हो सकता है।
  • तय मृत्यु दर में 50 फीसदी तथा रोगियों की संख्या में 25 फीसदी कमी के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।
  • डेंगू का यह टीका लगने से 8 से 10 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है।
  • इस टीके से डेंगू के गंभीर मामलों में 93 फीसदी की कमी आती है।

यह भी पढ़े :नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बचाव के लिए पहुंचे थाने!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें