Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अनंत अंबानी से सारा तेंदुलकर के अफेयर की चल रही अफवाहें

sara tendulkar dating

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले क्रिकेट के मैदान में अब न दिखाई देते हों लेकिन उनके फैन्स को हमेशा ही उन्हें याद करने का मौका मिल जाता है। जब भी कोई बल्लेबाज अच्छा स्कोर करता है तो लोगो को सचिन की याद आती है। इन दिनों सचिन तेंदुलकर नहीं उनकी बेटी सारा अपने अफेयर को लेकर चर्चाओं में है। सारा जिस शख्श को चाहती हैं, वो भी कोई आम इन्सान नहीं है। आज हम आपको उसका नाम बतायेंगे जिसे सुनकर सभी हैरान रह जायेंगे।

सारा कर रही डेटिंग :

खबरें हैं कि सारा तेंदुलकर अपना दिल किसी खास शख्स को दे बैठी है। जिस शख्स से सारा के प्यार की खबरे आ रही है, वह भी देश की जानी-मानी शख्सियत है। इस खबर में जो नाम सामने आया है, वह और कोई नही बल्कि भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी का है। सारा और अनंत को कई बार साथ में पार्टीज करते व कई जगहों पर घूमते देखा गया है।

sara tendulkar dating

फिल्म डेब्यू की आयी अफवाहें :

इसके बाद ही इन्होंने अपना वजन कम किया हैं। सचिन तेंदुलकर ने उन्हें वजन कम करने के लिए काफी प्रशंशा की थी। दोनों की साथ में कई फोटोस भी साथ में देखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले कहा जा रहा था कि सारा बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ एंट्री करने वाली है लेकिन सचिन ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया था।

इस बारे में सचिन ने कहा था कि सारा अभी अपनी पढ़ाई कर रही है, ऐसी खबरों से वह काफी नाराज है। उन्होंने आगे कहा कि सारा अभी अपने करियर के बजाए अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान दे रही है। सारा अपनी पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से कर रही है। उनके अलावा सचिन के बेटे अर्जुन अपना करियर क्रिकेट में बनाना चाह रहे है।

 

Related posts

रणजी खिलाड़ियों के लिए भी मुसीबत बनी नोटबंदी की समस्या

Namita
8 years ago

Galen Law-Kun is the co-founder of Kratos Guild, a professional play-and-earn eSports guild.

Desk
3 years ago

OMG : सामने आए मलाइका के पर्सनल बेडरूम सीक्रेट्स

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version