[nextpage title=”news” ]

जिस तरह से लोगों को सेल फोन की आदत की बिमारी लग चुकी है! वहीँ आदमी अब अपनी जिन्दगी को उतना खुलकर नहीं जी पा रहा है! अक्सर ही लोग पूरा-पूरा दिन सेल फोन के साथ व्यस्त ही रहते हैं! ऐसे कई लोग जो ड्राइविंग के दौरान भी फोन चलाते है! वहीँ बाद में अपने सामने आने वाले खतरों को देख नहीं पाते हैं! आज लोगों के लिए फोन के बिना जीना कठिन हो गया है। लेकिन यहाँ एक सबसे महंगे कैफ़े जिसमे अब आप भी जा सकते हैं और बढियां खान खा सकते हैं! बस आपको यहाँ बिना फोन के आना होगा! इस कैफ़े (cafe) ने ऐसी पहल शरू की है! जिसने पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम कर दी है! जी हाँ यहाँ अगर आप बिना मोबाइल फोन के खाना खाने आयेंगे तो आपको एक अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा! जाने बिना फोन के मिलने वाले ऑफर की जानकारी.

जाने इस कैफे के बारे में…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

  • Stroudsburg 1
    • जिस तरह सेल फोन लोगों की आदत बन चूका है! उस तरह ये लोगों के लिए एक बिमारी बन गया है.
    • लेकिन यहाँ इस कैफ़े (cafe) ने लोगों को फोन से दूर करने के लिए एक ऐसी पहल की है.
    • जो सभी के लिए एक मिसाल बनकर उभर रहा है.
    • जी हाँ ये कैफ़े अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में है.
    • जो यहाँ आने वाले कस्टमरों को बिना फोने के यहाँ आने पर एक अच्छा ख़ासा डिस्काउंट देता है.
    • जो भी परिवार या दोस्तों का समूह बिना मोबाइल को साथ रखे खाना खाएगा! उसे 10% डिस्काउंट दिया जाएगा.

    अगले पेज पर देखें यह अनोखा कैफे:

    [/nextpage]

    [nextpage title=”news” ]

    Stroudsburg

    • स्ट्राउड्सबर्ग में स्थित इस कैफे का नाम साराज़ कॉर्नर्स कैफे है! जो यहाँ क्या हर जगह फेमस है.

      [/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें