आज के समय में लोग सामने से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी दौलत का रुतबा दिखाना पसंद करते हैं। इसमें सिर्फ भारत के नहीं कई देशों के युवा शामिल हैं। कई देशों के अमीर लोग सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी और शानदार जीवन की तस्वीरें शेयर करते हैं। इस सूची में सबसे ऊपर नाम सऊदी अरब के बच्चों का है जो अपनी तस्वीरों से धमाल मचा रहे हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • सोशल मीडिया पर इस समय सउदी के बच्चों के लग्जरी जीवन की कुछ तस्वीरें तेजी से देखी जा रही हैं।
  • इन तस्वीरों में उनका लग्जरी प्राइवेट जेट और लग्जरी शॉपिंग की जगह गोल्ड प्लेटेड हथियार और दिख रहे हैं।

saudi arabia

  • सऊदी के रईस बच्चे अपने साथ में चीता और बाघ को पालतू जानवर के तौर पर रखना अमीरी की निशानी समझते हैं।
  • कुछ दिन पहले ही यहां के एक राजकुमार की हवाईजहाज में 80 बर्ड ले जाते हुए तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।

saudi arabia

  • सोशल मीडिया पर बनाये गये पेज पर अमीर बच्चों के साथ उनके पालतू जानवरों की तस्वीरें सबसे ज्यादा है।
  • सऊदी में अमीर बच्चे अपने साथ बाघ, चीते और बंदर से लेकर फाल्कन बर्ड तक पालतू जानवर के तौर पर रखते हैं।

saudi arabia

  • साथ ही सऊदी के अमीर बच्चे अपने साथ रखी हुई गोल्ड प्लेटेड बंदूकें और राइफल के साथ फोटोज शेयर करते हैं।
  • सऊदी के कई रईसों ने सोशल मीडिया पर कार और एसेसरीज के अलावा इमारतों पर तस्वीरें लेते हुए फोटो शेयर की हुई है।

saudi arabia

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें