[nextpage title=”viral” ]

अक्सर ही सभी के घरों में सुबह का नाश्ता और रात का खाना बच ही जाता है! ऐसे में हम इसे बाद में गर्म करके खा लेते हैं! लेकिन क्या आप जानते खाने-पीने की ये चीजे दोबारा गर्म करने पर आपके लिए जहर भी बन सकती हैं! जी हाँ ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आये हैं! जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! अगर बचना चाहते कैंसर जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी से तो भूल कर दोबारा गर्म (food poisoning heating) करके न खाएं इन 7 चीजों को! देखें वीडियो.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”viral” ]

  • हममे से हर कोई अपने घर में बचे खाने को दोबारा गर्म करके खा लेता है.
  • लेकिन शायद आपको नहीं पता कुछ चीजे दोबारा गर्म करने के बाद हमारे लिए जहर बन जाती है.
  • जी हाँ इन चीजों को दोबारा गर्म करके खाने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है.

इन 7 चीजों को भूल से भी गर्म करके न खाएं:

  • आलू- आलू को अगर बना कर काफी देर तक रख दिया जाता है, तो इसके सभी पोसक तत्व खतम हो जाते हैं! वहीँ इसे दोबारा गर्म करके खाने पर पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है.
  • चुकंदर- दोस्तों चुकंदर को भूल करके भी कभी गर्म करके ना खाएं ऐसा करने से इसमें मवजूद पोषक तत्व समाप्त हो जाता है! वहीँ दुबारा गर्म करके खाने पर ये आपके शरीर को रोगी बना सकता है.
  • मशरूम- मशरूम प्रोटीन का खजाना होता हैम, लेकिन इसे दोबारा गर्म करने से इसमें मवजूद प्रोटीन एक हानिकारक रूप ले लेता है.
  • चिकन- चिकन को दोबारा गर्म करके खाने से इसमें मवजूद प्रोटीन का कोम्पोसिसन हने लगता है और इससे पेट की गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं.
  • पालक- पालक को दोबारा गर्म करके खाने से कैंसर भी हो सकता है! इसलिए इसे भूल से भी दुबारा गर्म करके ना खाएं.
  • अंड्डा- अंड्डे को दोबारा गर्म करने से इसमे मवजूद प्रोटीन विषैले तत्वों में बदल जाता है और ये हमारे शरीर के लिए जहर बन जाता है.
  • चावल- चावल को दोबारा गर्म करके खाने से इसमें वैक्टीरिया बढ़ जाते हैं! वहीँ ये हमे बीमार बना देता है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें