इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए युवराज सिंह द्वारा की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें फ्रीडम फाइटर बताया। इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग ने आशीष नेहरा को टीम इंडिया का भीष्म पितामह बताया।
‘नेचुरल खेल खेलना चाहिए’-
- बीते दिन हुए मैच में युवराज ने मात्र 10 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए।
- युवी ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से यह स्कोर खड़ा किया।
- युवी की बल्लेबाजी की वीरेंद्रसहवाग ने जमकर प्रशंसा की।
- उन्होंने कहा कि युवी को इसी तरह हर मैच में अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए।
- वीरु ने युवी को स्वतंत्रता सेनानी तक कह दिया।
- उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों को देश से बाहर करने के लिए फ्रीडम फाइटर्स ने योगदान दिया।
- उसी तरह युवी ने भी इग्लिंश टीम को हराने में योगदान दिया।
आशीष नेहरा टीम के भीष्म पितामह-
- युवराज सिंह को फ्रीडम फाइटर कहने के साथ-साथ सहवाग ने आशीष नेहरा को टीम इंडिया का भीष्म पितामह बताया।
- कमेंट्री के दौरान सहवाग बार-बार आशीष नेहरा को भीष्म पितामह कह रहे थे।
- मैच के बाद अनिल कुंबले ने बताया कि धोनी और विराट से ज्यादा आशीष नेहरा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए नजर आते है।
- इस बात पर सहवाग ने कहा कि नेहरा टीम के भीष्म पितामह हैं।
- उन्होंने कहा कि जैसे भीष्म पितामह कौरवों के साथ-साथ पांडवों को सलाह देते थे उसी प्रकार नेहरा भी टीम को सलाह देते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ashish Nehara
#ashish nehra
#bhishma pitamah
#freedom fight
#freedom fighter
#india vs england
#sehwag calls nehra bhishma pitamah
#sehwag calls yuvraj freedom fighter
#virendra sehwag
#Yuvi Comeback
#Yuvraj Singh
#कप्तान धोनी
#कप्तान विराट कोहली
#क्रिकेट मैच
#फ्रीडम फाइटर
#भारत बनाम इंग्लैंड
#युवराज सिंह
#विराट कोहली
#वीरेंद्र सहवाग