[nextpage title=”road” ]

भारत में बहुत से लंबे चौड़े सड़क हाईवे हैं, जो हमेशा ही खतरों से भरे रहते हैं. इन हाईवे पर तेज रफ़्तार से वाहन आते जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के में कुछ ऐसे भी हाईवे हैं. जहाँ ड्राइविंग करना तो दूर, इसे देखते ही आपकी हालत खराब हो जायेगी. जी हाँ आज हम आपको दिखाएंगे भारत की कुछ ऐसी खतरनाक सड़कों (dangerous roads) को जहाँ हर वक्त मौत मडराती रहती है और हमेशा ही यहाँ दुर्घटनाओं की खबरें आया करती हैं, आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, प्रियंका’ की इस फोटो का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक!

अगले पेज पर देखें भारत की ये खतरनाक सड़कें…

[/nextpage]

[nextpage title=”road” ]

1- नाथुला रोड:

  • यह सड़क भारत की सबसे खतरनाक सड़कों (dangerous roads) में गिनी जाती है.

Nathula Road

 

  • जहाँ हर वक्त मौत मडराती रहती है.
  • बता दें कि ये सड़क कम से कम 14 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर है.
  • जो भारत के सिक्किम राज्य और दक्षिण में चुम्बी घाटी को आपस में जोड़ती है.
  • जी हाँ आपको बता दें कि यह सड़क गंगटोक के पूर्व की ओर 54 कि.मी. की दूरी पर स्थित है.

2- मसूरी रोड:

  • ये सड़क भी भारत की सबसे खतरनाक सड़कों (dangerous roads) में गिनी जाती है.

Mussoorie Road

  • जहाँ ड्राइविंग करना समझो मौत को दावत देना है.
  • बता दें कि देहरादून से मसूरी तक का रास्ता ऊंची ऊंची पहाड़ियों से होकर गुजरता है.
  • जी हाँ यहाँ 333 किलोमीटर तक फैला ये रास्ता बड़े बड़े पेड़ों से भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें, अब इस तारीख तक नहीं देना होगा रेल टिकट बुकिंग पर ‘सर्विस चार्ज’!

[/nextpage]

[nextpage title=”road” ]

3- किश्तवाड़ रोड:

  • ये सड़क भी भारत की सबसे खतरनाक सड़कों (dangerous roads) में गिनी जाती है.

Kishtwar Road

  • यह सड़क जम्मू और कश्मीर में स्थित किलाड़ से किश्तवाड़ के बीच की है.
  • ये सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.

4- तिरुपति रोड: 

  • ये सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों (dangerous roads) में से एक है.

Valpari-Tirupati-Ghat

  • बता दें कि यहां समुद्र तल से 3200 फीट ऊंचाई पर स्थित एक मंदिर है.
  • जी हाँ तिरुमला पहाड़ियों पर बना श्री वैंकटेश्‍वर मंदिर दुनियाभर में सबसे प्रसिद्ध मंदिर है.
  • वहीँ यहाँ तक आने का जो रास्ता है, वह बहुत खतरनाक है.
  • जहाँ आने से भी लोगों को डर लगता हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”road” ]

ये भी पढ़ें, जब इस महिला ने ’12 शेरों’ के बीच बच्चे को दिया जन्म!

5- खारदोंग ला दर्रा:

  • ये सड़क भी दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.

Khardong la Pass

  • यह सड़क समुद्र तल से 5359 मीटर के ऊंचाई पर स्थित है.
  • जहाँ का रास्ता ऐसा है कि एक चूक पर आप सीधे कैन फीट नीचे चले जायेंगे.

6- ज़ोजिला दर्रा:

  • ये सड़क भी दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.

Zozilla Pass

  • ये सड़क समुद्र के ताल से लगभग 3538 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं.
  • यहाँ हर वक्त मौत मडराती रहती है.

[/nextpage]

[nextpage title=”road” ]

7- किन्नौर रोड़:

  • इस रोड पर ड्राइविंग करने वाला वाहन चालक अपनी मौत को सर पर रख कर चलता है.

Kinnaur Road

  • जी हाँ ये सड़क (roads) भी दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है.
  • जो हिमाचल प्रदेश के रास्तो को आपस में जोड़ती है.
  • यहाँ जरा सी चूक आपकी जान ले सकती है.

ये भी पढ़ें, अद्भुत: जब इस टीम ने 4 गेंदों में बनाये 89 रन, देखते रह गए दर्शक!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें