[nextpage title=”news” ]

बचपन में हमने अपने बुजुर्गों और माता पिता से भुत प्रेत की बहुत सी कहानियाँ सुनी होंगी. जी हाँ ऐसे कई लोग हैं, जो मानते हैं कि उन्होंने इस तरह की बुरी आत्माओं को देखा है और महसूस भी किया है. वहीँ कई लोगों का मानना है कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है. लेकिन ये आप कैसे जान सकते हो कि इस तरह की बुरी आत्माएं आपके पास हैं या नहीं. आपको बता दें कि हर इंसान अपने आस पास आत्माओं के होने का एहसास जरूर करता है. जी हाँ आज हम आपको बताएँगे उस एहसास के बारे में जिससे आप दो मिनट में पता लगा सकते हो कि आपके आस पास कोई आत्मा (souls) है या नहीं.

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ghost

1- निश्चित समय पर घड़ी का बार-बार रुकना:

  • अगर आपके घर की घड़ी एक निश्चित समय पर बार बार रुक रही है.
  • तो समझ लीजिये आपके घर में कोई बुरी आत्मा (souls) का साया है.

2- आवाजें और संगीत:

  • आपके घर में अजीबोगरीब अगर आवाज बार बार सुनाई दे रही है.
  • वहीँ आप को महसूस हो की कोई आप को आवाज दे रहा है.
  • तो समझ लीजये की आपके आस पास कोई भूत है.

3- जलने और बुझने लगे बल्ब:

  • जी हाँ आत्मायें बिजली को कंट्रोल कर सकती है.
  • आप को सुनने में थोडा अजीब लगे पर ऐसा हम नहीं हमारे आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का कहना है.
  • अगर कही पर बल्ब अचानक जलने लगे हैं.
  • बुझने लगे तो ये वहां पर आत्मा के मोजूद होने का संकेत है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

4- कमरे के तापमान अचानक बदलने लगे:

  • अगर आपके कमरे का तापमान अगर अचानक बदलने लगे.
  • तो समझ लीजये कि आपके आस पास कोई भूत है.

5- अचानक फूलों की खुशबू आना:

  • अगर आपको अचानक किसी फूल की खुसबू आने लगे.
  • तो समझ लीजये कि आपके आस पास कोई बुरी आत्मा है.

6- मरने वाले का चेहरा दिखना:

  • अगर आपको अपने किसी खास जो अब दुनिया में नहीं है.
  • उनका चेहरा बार बार नजर आ रहा है.
  • तो समझ लीजये कि आपके आस पास कोई भूत है.

7- फोटो में अजीब से गोल घेरों का नज़र आना:

  • आप घूमने जाते हैं तो अक्सर ही अपनी कुछ तस्वीरें खींच लिया करते है.
  • वहीँ अगर आपकी इन फोटो में अजीब से गोल घेरों का नज़र आने लगे.
  • तो समझ लीजये कि आपके आस पास कोई भूत है.

ये भी पढ़ें, हाथ की इस ‘लकीर’ के फायदे आपको हैरान कर देंगे!

ये भी पढ़ें, अखिलेश ने ट्वीट कर थोड़ी देर में किया डिलीट, अपर्णा से जुड़ा था ट्वीट!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें