पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कश्मीरी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट के कारण आलोचकों के निशाने पर है। शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर कश्मीर मसले का मुद्दा उठाते हुए इसके समाधान की बात उठाई थी। जिसके बाद अफरीदी को सोशल मीडिया पर लोगों ने नसीहत देना शुरू कर दिया।

कश्मीरी मुद्दे को लेकर शाहिद ने किया था ट्वीट-

  • सोशल मीडिया पर अफरीदी ने लिखा, ‘पिछले कई दशकों से कश्मीर क्रूरता को झेला रहा है।’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘यह समय है कि इस समस्या को सुलझाया जाए जिसके कारण कई लोगों की जानें गई है।’
  • अफरीदी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘कश्मीर धरती का स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।’
  • इसके बाद उन्होंने iStandWithKashmir और KashmirSolidarityDay हैशटेग का भी प्रयोग किया।

ट्वीट के कारण निशाने पर आए शाहिद-

  • कश्मीरी मुद्दे पर अफरीदी का विचार रखना लोगों को रास नहीं आया।
  • इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अफरीदी को नसीहत दे डाली।
  • एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिकेट खत्म तो पॉलिटिक्स, क्या आप जानते है कि पाकिस्तान की राजधानी क्या है, अपना घर संभलता नहीं और दूसरों के घर में ताक झांक।’
  • एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई आप पाकिस्तान की फ्रिक करों, इंडिया की नहीं।’

यह भी पढ़ें: दोस्ताना मैच के दौरान किशोर की हुई मौत, आरोपी पर गैर-इरादतन मौत का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: चार साल से नहीं देखा अपने माँ-बाप को, ओलंपिक है जीवन का लक्ष्य

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें