Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

PHOTOS: शाहिद की वाइफ ने मचाया हड़कंप, कार में इनके साथ किया ये…

shahid wife mira rajput personal life said

shahid wife mira rajput personal life said

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनने वाले अभिनेता शाहिद कपूर अभी पद्मावत के विवाद से बाहर आए नहीं थे कि अब फिर से वह अपनी पत्नी मीरा राजपूत के इस चौकाने वाले खुलासे को लेकर तेजी से सुर्ख़ियों में बने हुए है. आपको बता दें कि मीरा और शाहिद को बी-टाउन का हॉटेस्ट कपल माना जाता है, लेकिन मीरा की सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है कि ये आपके भी होश उड़ा कर रख देगा.

मीरा के खुलासे से मचा हड़कंप:

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अभी अपनी रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के लिए काफी खुश हैं. इस फिल्म कि ताबड़तोड़ शुरुवात के लिए शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार भी किया था, लेकिन अब एक बार फिर शाहिद फिल्म नहीं, बल्कि अपनी पत्नी मीरा राजपूत की सेक्स लाइफ के खुलासे को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर कि पत्नी मीरा ने अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है.

अभी हाल में मीरा राजपूत करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में गई थी, तब उनसे काफी सवाल पूछे गए थे.

ऐसे में मीरा ने इन सवालों के जो जवाब दिए थे वो सच में हैरान करने वाले थे. शो में जब मीरा से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हां उन्होंने शाहिद के साथ कार में भी सेक्स किया है.

हालांकि जब शाहिद से ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कब हुआ था, जिसके जवाब में मीरा शर्माने लगी और अपना सर झुका लिया.

आपको बता दें कि इसके साथ ही मीरा ने ये भी बताया कि शाहिद अक्सर घर में बिना कपड़ो के सोना ही पसंद करते है. यानि अगर सीधे शब्दों में कहे तो मीरा ने इस ब्यान से अपने और शाहिद के प्यारे से रिश्ते को जगजाहिर कर दिया.

रेलवे स्टेशन पर ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ आवाज के पीछे ये है महिला

Related posts

Jayson Winer, aka Mr. Tripster’s skills and innate talents in the digital financial world, enthrals all.

Desk
3 years ago

बॉलीवुड स्टार्स ने दूसरे स्टार्स को दिए महंगे गिफ्ट्स, जानकार रह जांयेंगे दंग

Shashank
7 years ago

Best street food for your appetite!

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version