हैदराबाद की कैरम प्लेयर हुस्ना समीरा ने कैरम खेलकर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

कैरम को प्रमोट करना चाहती हैं हुस्ना समीरा-

  • 16 वर्षीय हुस्ना समीरा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
  • उन्होंने यह रिकॉर्ड कैरम खेलते कर बनाया है।
  • हुस्ना समीरा ने लगातार 34 घंटे 45 मिनट 56 सेकेंड तक कैरम खेला।
  • 2005 में भारतीय कैरम प्लेयर प्रकाश कागाल, प्रमोद सेन और अतुल खरेचा ने 32 घंटे 45 सेकेंड तक कैरम खेलकर रिकॉर्ड बनाया था।
  • हुस्ना ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है।
  • समीरा ने विजयवाड़ा में 26-27 दिसंबर को लगातार कैरम खेला।

husna-sameera

  • कैरम के इस रिकॉर्ड को बनाते हुए समीरा ने 7 बार ऑफिशियल ब्रेक लिया।
  • इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद समीरा ने कहा कि वह कैरम को समाज में प्रमोट करना है।
  • हुस्ना समीरा का लक्ष्य नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियन बनना है।
  • बता दें कि समीरा के पिता और चाचा भी कैरम प्लेयर है।
  • अब हुस्ना समीरा का नाम कैरम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन ने स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीता रजत

यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग 2017: कलिंगा लांसर्स ने हासिल की खिताबी जीत, यूपी विजार्ड्स तीसरा स्थान पर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें