Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अनुष्का शर्मा का मजाक बनाने वाले को कोहली की फटकार, कहा-ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिए

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोलनेवालों और मजाक उड़ानेवालों की जमकर खबर ली है। विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर लिखा, ‘लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए… कुछ तो शर्म करो… उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है।’  कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर भी विस्तृत पोस्ट लिखा और कहा है, ‘उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बेहद लंबे अरसे से हर गलत और नकारात्मक चीज को अनुष्का से ही जोड़ डालते हैं…। उन लोगों को खुद को पढ़ा-लिखा कहने में शर्म आनी चाहिए…।virat kohli and anushka sharma-ind-vs-aus

विराट ने लिखा है- ‘जब मेरे खेल में मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं, उसका अनुष्का से कोई लेना-देना नहीं है, उसे दोषी ठहराने वालों को शर्म आनी चाहिए…।’ साथ ही विराट ने एक बड़ा सा ‘शेम’ लिखी हुई तस्वीर भी इस पोस्ट के साथ ट्वीट किया है। कोहली ने कहा है ‘अनुष्का की बुराई करनेवाले शर्म करें। अनुष्का का थोड़ा सम्मान करें । खुद को शिक्षित कहनेवाले शर्म करें । ‘

गौरतलब है कि कोहली ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को टी-20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया । विराट की इस पारी पर क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अनुष्‍का शर्मा का खूब मजाक बनाया था। ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का ब्रेक-अप हो गया है और भारतीय बल्‍लेबाज के प्रशंसकों ने इसी मौके का फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर कई तरह के जोक्‍स की बहार आईं, जिसमें यूजर्स ने अनुष्‍का का मजाक बनाया। गौर हो कि चंद महीने पहले विराट और अनुष्का के बीच ब्रेकअप की भी खबरें आई थी। हालांकि दोनों ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया था।

Related posts

वीडियो: चार कोबरा साँपों से घिरा बच्चा, फिर देखिये क्या हुआ

Kumar
8 years ago

कनाडा की सड़कों पर सलमान के फैंस ने कैटरीना से की बदसलूकी

Shashank
7 years ago

LIVE INDvsENG 5th Test: भारत ने 282 रनों की बढ़त के साथ घोषित की पारी, इंग्लैंड ने की दूसरी पारी की शुरुआत

Namita
8 years ago
Exit mobile version