क्रिकेट में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं और पूरी टीम जीतने के लिए अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करती है. लेकिन हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है जिसमें केवल एक खिलाड़ी को छोड़ कर बाकि सभी खिलाड़ी बिना खता खोले वापस लौट गए, लेकिन फिर भी मैच जीत लिया.

केवल एक खिलाड़ी ने बनाये रन-

  • क्रिकेट में ऐसा कारनामा साउथ-अफ्रीका के प्रिटोरिया में खेले जा रहे अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में देखने को मिला.
  • यह मैच साउथ-अफ्रीका के पुमालांगा की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम और ईस्टर्न अंडर 19 की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुआ था.
  • इस टी-2 मैच में पुमालांगा टीम की सलामी बल्लेबाज़ शानिया-ली स्वार्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 86 गेंदों में 160 रन बनाए.

Shania-Lee Swart..

  • शानिया ने अपनी पारी में 18 चौके और 12 छक्के लगाये.
  • जबकि अन्य 9 बल्लेबाज़ बिना खता खोले मैदान से लौट गये.
  • पुमालांगा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाये.
  • इसमे से 160 रन शानिया ने बनाये और 9 अतिरिक्त रन टीम को मिले.

SCORING

  • शानिया की ज़बरदस्त पारी की बदौलत पुमालांगा ने 42 रनों से यहाँ मैच जीत लिया.
  • केवल बल्लेबाज़ी में ही नहीं, गेंदबाजी में भी शानिया ने कमाल किया.
  • शानिया ने चार ओवरों में गेंदबाज़ी करते हुए 21 रन देकर दो विकेट भी चटकाएं.
  • ईस्टर्न अंडर 19 टीम 20 ओवर खेलते हुए छह विकेट पर सिर्फ 177 रन ही बना पाई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें