ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। 34 वर्षीया पेशेवर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टैट ने तीन टेस्ट, 35 एकदिवसीय मैच ओर 21 टी-20 मैच खेले हैं। शॉन टैट ‘द वाइल्ड थिंग’ के नाम से मशहूर हैं।

तेज़ गेंदबाज़ हैं शॉन टैट-

  • ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू 2002-03 में साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।
  • शेफ़ील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली।
  • शॉन टैट ने अपने 3 टेस्ट मैचों में 5 विकेट चटकाएं है।
  • इसके अलावा उन्होंने 35 वनडे में 62 विकेट और 21 टी-20 में 28 विकेट लिए है।
  • शॉन टैट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से 2009 में संन्यास ले लिया था।
  • शॉन टैट 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के लिए खेल चुकें हैं।

हाल ही शॉन टैट बने हैं भारतीय नागरिक-

  • भारत की मशहूर भारतीय मॉडल मशरूम सिंघा से शॉन टैट ने शादी की।
  • इसके साथ ही वो अब भारतीय नागरिक हो गए हैं।
  • शॉन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भारतीय नागरिकता वाले पासपोर्ट की फोटो शेयर कर इसकी पुष्टि की।

यह भी पढ़ें: IPL 10: मुंबई इंडियंस का तैयारी शिविर आज से होगा आरंभ!

यह भी पढ़ें: भारत की गोल्फर वाणी कपूर ने जीता अपना दूसरा पेशेवर गोल्फ खिताब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें