[nextpage title=”coin” ]

बहुत पुरानी कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है। ईश्वर की नजर जिस पर मेहरबान हो गयी तो उसे रंक से राजा बनते देर नहीं लगती है। कुछ ऐसा ही हरियाणा के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ है जिसे एक पुराने सिक्के (ancient coin) ने रोडपति से करोड़पति बना दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”coin2″ ]

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल :

  • कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति की किस्मत को चमकने में देर नहीं लगती है।
  • अगर एक बार ऊपर वाला किसी पर मेहरबान हो जाये तो उसके दिन बदलते देर नहीं लगती है।
  • कुछ ऐसी ही घटना भारत के हरियाणा शहर में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुई है।
  • हरियाणा के डबवाली में गौरीशंकर की सीट कवर बनाने की छोटी दुकान बनी हुई है।
  • यहाँ पर ये गाड़ियों के सीटकवर लगाकर किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं।

ancient coin

  • इनके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक न होने के कारण ये दिन-रात काम में लगे रहते हैं।
  • एक दिन वे अपने घर में पहुँचकर कोई पुराना सामान ढूँढ रहे थे।
  • इस दौरान सामन खोजते हुए उन्हें एक पुराना सिक्का मिला था।

ये भी पढ़ें, वीडियो: मंदिर में बारबालाओं का अश्लील डांस

  • ये सिक्का सीट कवर बनाने वाले गौरीशंकर को उनके नाना ने बचपन में दिया था।
  • इस पुराने सिक्के पर जमी धूल साफ़ करने पर इसमें उर्दू में कुछ अंकित था।
  • सिक्के की सच्चाई को जानने के लिए वे पास की एक मस्जिद पहुँचे और मौलवी से मुलाकात की।
  • मौलवी ने सिक्के के बारे में बताया कि ये साल 1450 का है जिस पर मदीना लिखा है।
  • गौरीशंकर में 567 साल पुराने सिक्के की तस्वीरें अपने दोस्तों को दुबई भेज कर दिखाई।

ancient coin

  • दुबई में सिक्का देखकर एक शख्स ने इसे खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रूपये की कीमत लगायी।
  • उन्होंने इसके बाद एक वेबसाईट पर सिक्के की जांच की तो उनके होश उड़ गए।
  • वहां पर इस सिक्के की कीमत को 3 करोड़ बताया गया था।
  • इसके बाद अब गौरीशंकर सिक्के को सुरक्षित रख कर अच्छे खरीददार की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें, इस शख्स ने राधे माँ का किया खुलासा

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें